May 19, 2023, 20:19 IST

हैंडलूम पार्क में पहुंचकर बुनकरों और मास्टर विवर्स के साथ विचार विमर्श भी किया गया। बैठक में वस्त्रों के नमूने भी प्राप्त किए तथा निर्यात संबंधी जानकारी भी दी गई ।

हैंडलूम पार्क में पहुंचकर बुनकरों और मास्टर विवर्स के साथ विचार विमर्श भी किया गया। बैठक में वस्त्रों के नमूने भी प्राप्त किए तथा निर्यात संबंधी जानकारी भी दी गई ।
मध्यप्रदेश के हथकरघा क्लस्टर्स के वस्त्र उत्पादों को निर्यात करने और निर्यात के संवर्धन के उद्देश्य से संभावनाओं का सर्वे करने के लिए हैंडलूम एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत चेन्नई से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री एन. श्रीधर, संयुक्त निदेशक श्री एम. सुंदर सहायक निदेशक श्री लक्ष्मी नारायण तथा संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम भोपाल के प्रबंधक श्री योगेंद्र सिंह ज‌ोनवार हथकरघा क्लस्टर प्रवास पर है । प्रथम चरण में चंदेरी, महेश्वर ,ग्वालियर जैसे मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण क्षेत्रों का सर्वे किया जा रहा है। दिनांक 18 मई को चंदेरी के बुनकरों द्वारा उत्पादित श्रेष्ठ वस्तुओं का प्रदर्शन एवं अवलोकन टीम द्वारा किया गया। हैंडलूम पार्क में पहुंचकर बुनकरों और मास्टर विवर्स के साथ विचार विमर्श भी किया गया। बैठक में वस्त्रों के नमूने भी प्राप्त किए तथा निर्यात संबंधी जानकारी भी दी गई । नमूनों को एचईपीसी द्वारा निर्यातकों को उपलब्ध कराया जाएगा और उपलब्ध नमूनों के अतिरिक्त निर्यातकों की मांग के अनुसार एक सेमिनार कराया जाना भी प्रस्तावित है। इस अवसर पर हैंडलूम एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार चेन्नई के अधिकारियों के सहित प्रबंधक संत रविदास मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम चंदेरी श्री डीसी तिवारी, जिला हथकरघा कार्यालय के अधिकारी श्री एस के शाक्यवार , प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी अनिल साद के साथ विभागीय कर्मचारी के साथ साथ मास्टर वीवसॆ तथा बुनकर सहकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।