दिव्यांगजनों की जिला स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
शासन के निर्देशानुसार आज बुधवार को रामलीला मैदान घमापुर स्थित जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में दिव्यांगजनों की जिला स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ आयुक्त निशक्तजन मध्यप्रदेश श्री संदीप रजक ने किया। श्री रजक ने प्रतियोगिता के दौरान मौजूद रहकर प्रतिभागियों का उत्साह भी बढ़ाया। प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण आशीष दीक्षित तथा दिव्यांगजन कल्याण के क्षेत्र में कार्य रहीं शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के सदस्य भी इस दौरान उपस्थित थे। प्रभारी सयुंक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित ने बताया कि दिव्यांगजनों को जिला स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में लगभग 150 दिव्यांग प्रतिभागियों द्वारा पंजीयन कराया गया तथा 95 ने इसमें भाग लिया। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 12 दिव्यांग प्रतिभागियों का भोपाल में होने वाली दिव्यांगों की राज्य स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में भेजे जाने हेतु चयनित किया गया है। श्री दीक्षित ने बताया कि जिला स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों के अलावा बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। सभी के लिये पानी की व्यवस्था, कोल्ड ड्रिक्स, बिस्किट, चिप्स एवं एनर्जेटिक जूस की व्यवस्था की गई थी।