May 31, 2023, 18:51 IST

जिला स्तरीय युवा महोत्सव अब 2 जून को जिला मुख्यालय पर प्रातः 10 बजे से श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट में आयोजित किया जायेगा।

जिला स्तरीय युवा महोत्सव अब 2 जून को जिला मुख्यालय पर प्रातः 10 बजे से श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट में आयोजित किया जायेगा।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव अब 2 जून को जिला मुख्यालय पर प्रातः 10 बजे से श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट में आयोजित किया जायेगा। आयोजित युवा महोत्सव का शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय करेगी। नेहरू युवा केन्द्र के युवा जिला अधिकारी श्री कपिल सेन ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र दतिया द्वारा आयोजित 1 दिवसीय युवा महोत्सव 2 जून को 15 से 29 आयु वर्ग के युवाओं के लिए पांच प्रकार की प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी। श्री सेन बताया कि इस दौरान मुख्य रूप से युवा कलाकारों के लिए चित्रकला (पेटिंग) प्रतियोगिता, कविता, फोटोग्राफी, भाषण और सामूहिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता शामिल है। इसके लिए युवा 28 मई 2023 तक अपना पंजीयन ऑनलाईन एवं ऑफलाईन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कविता प्रतियोगिता, चित्रकला, मोवाईल फोटोग्राफी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 1 हजार रूपये, द्विती को 750 रूपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 500 रूपये की राशि सहित प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। जबकि भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 5 हजार रूपये, द्वितीय स्थान वाले को 2 हजार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले केा 1 हजार रूपये पुरस्कार सहित प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले युवा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग ले सकेंगे।