आबकारी अमले द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के निर्देश पर कार्यवाही लगातार जारी है
आबकारी अमले द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के निर्देश पर कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक कार में अवैध शराब के परिवहन की जा रही है । श्री खरे द्वारा जिला उड़नदस्ता प्रभारी श्री अनिल कुमार माथुर को निर्देशित किया गया कि वह अवैध शराब का परिवहन करने वाली कार् की धरपकड़ करें । कार की धरपकड़ हेतु निर्देश अनुसार लगातार निगरानी रखी गई । कंट्रोलर श्री राजीव मुदगल और एडीओ श्री राजीव द्विवेदी की विशेष भूमिका और मार्गदर्शन पर कार की तलाश कर उसका पीछा कर गीता भवन चौराहे पर रोककर कार की तलाशी ली गयी। तालाशी में किंगफ़िशर बियर की छोटी बोतल की 10 पेटी बरामद की गई । कार चालक ओम प्रकाश यादव के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण में विवेचना जारी है ।