अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में दो से 13 वर्ष तक के भर्ती होने वाले बच्चों के लिए प्ले रूम का नवाचार किया गया है। उपरोक्त नवाचार का कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने गुरूवार को जायजा लिया। कलेक्टर श्री भार्गव ने मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों के द्वारा प्ले रूम में की गई चित्रकारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रबंध जिले के अन्य अस्पतालो में भी कराए जाने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे।
कलेक्टर श्री भार्गव के भ्रमण के दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ सुनील नंदेश्वर सहित अन्य चिकित्सको के अलावा बच्चों के प्ले रूम प्रभारी चिकित्सक डॉ नीति अग्रवाल साथ मौजूद रही। कलेक्टर श्री भार्गव को निरीक्षण के दौरान अवगत कराया गया कि बच्चों के प्ले रूम में विभिन्न प्रकार की चित्रकला के अलावा बच्चों को मानसिक रूप, शारीरिक रूप से किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो उनकी इस प्रकार की पूर्व पीड़ा को दूर किया जा सकें। इसके लिए हर दिन कम से कम दो-दो घंटे का समय प्ले रूम में बच्चों को दिया जाएगा। इस दौरान बच्चों की मां अभिभावक भी मौजूद रह सकते है और वे बच्चों से संवाद कर उपलब्ध कहानियों का वाचन कर बच्चो का मनोबल बढाने का कार्य करेंगे। फिजिकली रूप से बच्चों को स्ट्रांग बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के खिलौने के अलावा मौजूद प्रशिक्षक के द्वारा बच्चो की देखभाल दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा।