Apr 12, 2023, 20:49 IST

कृषकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने हेतु खंड स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन करते हुए नोडल अधिकारियों व ऑपरेटरों को दायित्व सौंपे गए

कृषकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने हेतु खंड स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन करते हुए नोडल अधिकारियों व ऑपरेटरों को दायित्व सौंपे गए

विदिशा जिले में रबी विपणन वर्ष 2023-24 में गेहूं उपार्जन का कार्य जिले में स्थापित 201 खरीदी केंद्रों के माध्यम से जारी है। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव के द्वारा जिले के कृषक बंधुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए खंड स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित कर कृषकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने हेतु खंड स्तरीय कंट्रोल रूम का गठन करते हुए नोडल अधिकारियों व ऑपरेटरों को दायित्व सौंपे गए हैं।

            कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि उपार्जन एवं कृषकों से संबंधित समस्त महत्वपूर्ण सूचनाएं समस्त विकास खंडों में सहज दृश्य योग्य स्थल पर प्रदर्शित करें। कृषकों से संबंधित ऐसी समस्याएं जिनका निराकरण जिला कार्यालय स्तर पर होना है उनके संबंध में कृषकों से आवेदन प्राप्त कर जिला कार्यालय को प्रेषित करें। कृषकों से प्राप्त आवेदनशिकायतजनसुनवाईसीएम हेल्पलाइन में उपार्जन से प्राप्त शिकायतों की पंजी संधारित की जाए एवं निराकरण से कृषकों को अवगत कराया जाए।

             कृषक बंधुओं की समस्याओं के समाधान एवं उनकी सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए समस्त विकासखंडों में खंड स्तरीय कंट्रोल रूम गठित किए गए हैं जिनमें नोडल अधिकारी व ऑपरेटर नियुक्त किए गए हैं जिनकी जानकारी इस प्रकार है विकासखंड क्रमशः सिरोंज के लिए श्री एसएए नकवी को नोडल अधिकारी तथा ऑपरेटर श्री अशोक साहू मो. को भी तैनात किया गया है। इसी प्रकार नटेरन में नोडल अधिकारी श्रीमती मीना सोनी ऑपरेटर श्री प्रदीप दांगी बासौदा में नोडल अधिकारी श्रीमती पिंकी शाक्य ऑपरेटर श्री ऋषि शर्मा जिला खाद्य कार्यालय विदिशा में नोडल अधिकारी श्रीमती मिताली मेहरा ऑपरेटर श्री हर्षित विश्वकर्मा कुरवाई में नोडल अधिकारी श्रीमती वैशाली दांगी ऑपरेटर श्री अजय सिंह ग्यारसपुर में नोडल अधिकारी श्रीमती मिताली मेहरा ऑपरेटर श्री भूपेंद्र रघुवंशी तथा लटेरी में नोडल अधिकारी सुश्री अंजना एक्का ऑपरेटर श्री कपिल कुमार जैन को तैनात किया गया है।