Apr 19, 2023, 21:33 IST

प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी मिली। नागेश्वर ने योजना के तहत आवेदन दिया और शीघ्र ही उन्हें योजना के तहत सहायता राशि प्राप्त हुई।

प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी मिली। नागेश्वर ने योजना के तहत आवेदन दिया और शीघ्र ही उन्हें योजना के तहत सहायता राशि प्राप्त हुई।
 उज्जैन निवासी नागेश्वर वर्मा पिता कालूराम वर्मा के परिवार में पत्नी और एक बच्चा है। वे कटिंग और शेविंग का काम करते हैं। बिते कई सालों से वे किराये के मकान में निवास कर रहे थे। कुछ रुपयों की बचत कर उन्होंने एक छोटा-सा भूखण्ड क्रय किया था, लेकिन कटिंग से इतनी आमदनी नहीं हो पाती थी कि वे इस पर पक्का मकान बना सकें। उन्हें कहीं से प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी मिली। नागेश्वर ने योजना के तहत आवेदन दिया और शीघ्र ही उन्हें योजना के तहत सहायता राशि प्राप्त हुई। वर्तमान में वे अपने परिवार के साथ पक्के मकान में निवास कर रहे हैं। इस योजना से सिर पर पक्की छत का सपना पूरा हुआ। इसके लिये वे मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का धन्यवाद देते हैं।