Apr 24, 2023, 18:49 IST

जनप्रतिनिधियों के द्वारा पक्के मकान में गृह प्रवेश कराकर शुभकामनाएं दी गई

जनप्रतिनिधियों के द्वारा पक्के मकान में गृह प्रवेश कराकर शुभकामनाएं दी गई

  मिट्टी के बने कच्चे मकान में रहने वाले गरीब हितग्राही श्री अशोक चावलिया को पक्के मकान बन जाने की आस वर्षों से थी। फिर एक दिन उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की जानकारी लगी तो उन्होंने त्वरित ही इस योजना का लाभ लेने के लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में आवेदन किया और आज उनका पक्का मकान बनकर तैयार हो चुका है। साथ ही जनप्रतिनिधियों के द्वारा उन्हें उनके पक्के मकान में गृह प्रवेश कराकर शुभकामनाएं दी गई हैं।

   जिले की ग्राम पंचायत नटेरन में निवासरत श्री अशोक चावलिया और उनका परिवार कच्चे मकान में निवास करते थे। सबसे ज्यादा परेशानी उन्हें बारिश के मौसम में होती थी बारिश के मौसम में जलभराव समेत अन्य जीव-जंतुओं के घर में घुस जाने की समस्या बरकरार थी। इस समस्या से वह वर्षों से जूझ रहे थे। परंतु उनकी यह समस्या प्रधानमंत्री आवास योजना ने हल कर दी है। और आज उनका पक्का मकान बनकर तैयार हो गया है।