May 24, 2023, 21:00 IST

प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संगठन हार्टफुलनेस संस्थान प्रत्येक गाँव में योग एवं ध्यान के कार्य लगातार कर रहे हैं।

प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संगठन हार्टफुलनेस संस्थान प्रत्येक गाँव में योग एवं ध्यान के कार्य लगातार कर रहे हैं।

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जन-जागरूकता अभियान चला कर आयुष विभाग द्वारा अनेकों अनेक लोगों को जोड़े जाने के प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिये विभाग ने समस्त आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी के साथ संभागीय और जिला आयुष अधिकारियों को पत्र लिख कर सामूहिक प्रयास करने के निर्देश जारी किये हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिये कई संगठन भी ग्राम स्तर तक इसके लिये लगातार प्रयास कर रहे हैं।

      प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संगठन हार्टफुलनेस संस्थान प्रत्येक गाँव में योग एवं ध्यान के कार्य लगातार कर रहे हैं। केन्द्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय में इस वर्ष 'हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान' कार्यक्रम शुरू किया है। इस थीम पर संस्थान ने अपनी गतिविधियाँ जन-अभियान परिषद के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में शुरू की है। हार्टफुलनेस संस्थान ने जन-अभियान परिषद के साथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में एकात्म अभियान भी शुरू किया है। अभियान के माध्यम से एकात्म की अवधारणा के साथ ग्राम स्तर पर सामाजिक समरसता, उत्तम स्वास्थ्य और तनाव से मुक्ति कराते हुए प्रत्येक नागरिक के जीवन में योग शैली को विकसित किया जा रहा है। स्वयंसेवी संगठनों द्वारा ग्राम स्तर पर योग एवं ध्यान के कम से कम 3 सत्र कराये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

      आयुष विभाग द्वारा जन-समुदाय को 21 जून के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिये https://yogmahotsavmp.in/ वेबसाइट पर पंजीकृत भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इन्हें सहभागिता के लिये ई-प्रमाण-पत्र भी जारी किये जायेंगे। आयुष विभाग ने संस्थानों के साथ एमओयू भी किया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संस्थान के सहयोग से किये जाने वाले सामूहिक योग की गतिविधि के वीडियो एवं फोटोग्राफ www.merilife.org पर अपलोड किये जाने के निर्देश आयुष विभाग द्वारा दिये गये हैं।