Apr 20, 2023, 20:02 IST

शिविर में गर्मी के मौसम में लू से बचाव के लिए होम्यो. ग्लो नाइन 200 दवा 244 लाभार्थियों को वितरण की गई।

शिविर में गर्मी के मौसम में लू से बचाव के लिए होम्यो. ग्लो नाइन 200 दवा 244 लाभार्थियों को वितरण की गई।
आयुष संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के आदेशानुसार शासकीय आयुष औषधालय आयुष ग्राम कुड़ीला द्वारा ग्राम महादेव खिरक तथा शासकीय होम्योपैथिक औषधालय लार बुजुर्ग के द्वारा आगनवाड़ी केंन्द सुन्दरपुर में निःशुल्क आयुष शिविर का आयोजन किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार अहिरवार ने बताया कि शासकीय आयुष औषधालय आयुष ग्राम कुड़ीला द्वारा ग्राम महादेव खिरक में आयोजित निःशुल्क आयुष शिविर में 91 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। जिसका शुभारंभ वॉर्ड नंबर 16 की पंच श्रीमति गुलाब बाई लोधी द्वारा शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही पोषण पखवाड़ा अन्तर्गत शासकीय होम्योपैथिक औषधालय लार बुजुर्ग के द्वारा आगनवाड़ी केंन्द सुन्दरपुर में शिविर में आगनवाड़ी सुंदरपुर एवं आंगनवाड़ी सांतखेरा ब 75 शिविर में दोनों आंगनबाड़ियों के कुपोषित बालिका 3, बालक एक, गर्भवती 14, धात्री 12, किशोरी बालिकाएं 47 इन सभी का होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेंद्र जैन के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शिविर में गर्मी के मौसम में लू से बचाव के लिए होम्यो. ग्लो नाइन 200 दवा 244 लाभार्थियों को वितरण की गई। इसमें वात रोग, शिरोरोग, उदर रोग, श्वेतप्रदार, स्त्री रोग, ज्वर, मधुमेह, अर्श रक्त अल्पता चर्म रोग आदि के 76 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही साथ आयुष पद्धति के प्रति मध्य प्रदेश शासन की मंशानुसार जागरूकता अधिक से अधिक जनमानस तक पहुंचे इसके लिए आयुष विभाग की देवारण्य योजना वैद्य आपके द्वार आयुष क्योर ऐप से कैसे घर बैठे आयुष पद्धति का लाभ लिया जा सकता है के बारे में जानकारी प्रदाय की गई। इसके साथ ही ग्रीष्म ऋतु में किस प्रकार का आहार बिहार करना चाहिए, पोषण के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर होम्यो. चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुरेन्द जैन, औषधालय प्रभारी प्रदीप चतुर्वेदी सीएचओ डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, कंपाउंडर श्री सलीम ख़ान, औषधालय सेवक श्रीमती सरजू सौर, योग प्रशिक्षक श्री कमलेश लोधी, सहायक राकेश अहिरवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती प्रीति जैन, सुरेन्द्र कुमारी एवं सहायिका उपस्थित रहे।