बड़वानी गौरव महोत्सव के भव्य कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए बन रहे विशाल मंच, पाण्डाल एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण
कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने सोमवार की दोपहर को शहीद भीमा नायक महाविद्यालय बड़वानी के परिसर में पहुंचकर बड़वानी गौरव महोत्सव के भव्य कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए बन रहे विशाल मंच, पाण्डाल एवं अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर निर्देश दिये। इस दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर ने बताया कि 23 से 25 मई तक का 3 दिवसीय आयोजन महाविद्यालय के परिसर में भव्यता के साथ किया जायेगा। उन्होने बताया कि 23 मई मंगलवार को शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के मैदान पर रात्रि 8 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमें पण्डित श्री अशोक नागर, श्री हिमांशु हिन्द, श्री विष्णु विश्वास, श्री सुनिल समैया, श्री कुलदीप रंगीला, सुश्री साबिहा असर, सुश्री सुमित्रा सरल के द्वारा कवि सम्मेलन में भाग लिया जायेगा। 24 मई बुधवार को रात्रि 7 बजे गायक आनंदीलाल भावेल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक नृत्य, माही डावर व सोहन राजावट टीम के द्वारा लोक नृत्य किया जायेगा। 25 मई गुरूवार को सायं 7 बजे प्रसिद्ध गायिका गीता बेन रबारी एवं अर्पित पंवार द्वारा सुरमयी भजनो का आयोजन किया जायेगा। वही कार्यक्रम स्थल पर प्रतिदिन खाना खजाना पे स्टाल प्रतिदिन लगेंगे जहां पर नगर वासियों द्वारा व्यंजनों का मजा लिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कार्यक्रम के दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियो-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम में शहर वासियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए सम्पूर्ण व्यवस्था चाॅक चोबंद की जाये। इन अधिकारियों की लगाई गई है ड्यूटी कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने बड़वानी नगर गौरव महोत्सव के तहत जिला अधिकारियों की नामजद ड्यूटी लगाकर उन्हे कार्य करने का दायित्व सौंपा है। कलेक्टर ने एसडीएम बड़वानी को सम्पूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाते हुए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री निलेशसिंह रघुवंशी को को मंच की सम्पूर्ण व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री केएन प्रजापति को बैरिकेटिंग की व्यवस्था, उप संचालक उद्यानिकी श्री अजय चोहान को मंच की साज-सज्जा, सीएम नगर पालिका बड़वानी श्री भूपेन्द्र दीक्षित को टेंट, लाईट, पार्किंग, कुर्सी, पेयजल व कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्था, अधीक्षक यंत्री विद्युत श्री एसके सूर्यवंशी को विद्युत एवं जनरेटर व्यवस्था, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आरएस गुण्डिया को रंगोली एवं साज-सज्जा की व्यवस्था का दायित्व सौंपा है।