Apr 24, 2023, 19:21 IST

मेरा भी पक्का मकान बन गया है। मेरे और परिवार के लिए यह बहुत खुशी की बात है। आज हमने गृह प्रवेश किया हैं।

मेरा भी पक्का मकान बन गया है। मेरे और परिवार के लिए यह बहुत खुशी की बात है। आज हमने गृह प्रवेश किया हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य केंद्र और राज्य शासन की जनहितैषी योजनाएं गरीबों के उत्थान एवं उनकी खुशहाली में अहम भूमिका निभा रही है। योजनाओं से लाभान्वित हों आमजन आगे आकर स्वयं अपनी सफलता की कहानी बयां कर रहे हैं। ऐसे ही महिला है नर्मदापुरम जिले के जनपद नर्मदापुरम के ग्राम जासलपुर निवासी मालती विश्वकर्मा। जिन्होंने पक्के आवास की सौगात मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कच्चा मकान होने से बरसात के दिनों में उनके परिवार को बहुत परेशानी होती थी। घर के अंदर बरसाती पानी पहुंच जाता था जिससे रात की नींद तक उड़ जाती थी। दूसरों के पक्के मकान देख कर मेरा भी सपना था कि पक्के मकान में रहूं। लेकिन आर्थिक परेशानिया होने से पक्के मकान का सपना अधूरा था। शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू होने के बाद आस जगी। मैने भी आवेदन किया मेरे आवेदन की स्वीकृति हुई तब से ही खुशी होने लगी थी। अब मेरा भी पक्का मकान बन गया है। मेरे और परिवार के लिए यह बहुत खुशी की बात है। आज हमने गृह प्रवेश किया हैं।पक्का मकान के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का बहुत बहुत आभारी हूं। उन्हें धन्यवाद देती हूं।