Jun 1, 2023, 18:30 IST

ग्वालियर में पर्यटक अधिक से अधिक आएँ इसके लिये पर्यटन स्थलों पर बेहतर सुविधा के साथ-साथ पर्यटन स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए।

ग्वालियर में पर्यटक अधिक से अधिक आएँ इसके लिये पर्यटन स्थलों पर बेहतर सुविधा के साथ-साथ पर्यटन स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए।

पर्यटन स्थलों के विकास के लिये आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक 

ग्वालियर एवं ग्वालियर के आसपास के पर्यटन स्थलों को स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत और व्यवस्थित करने की दिशा में कार्य किया जायेगा। पर्यटकों को बेहतर सुविधायें मिलें, इस दिशा में भी सार्थक प्रयास किए जायेंगे। संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री डी श्रीनिवास वर्मा की उपस्थिति में आयोजित बैठक में यह बात कही गई। 

संभागीय आयुक्त कार्यालय में स्वदेश दर्शन योजना 2.0 योजना के तहत ग्वालियर एवं ग्वालियर के आस-पास के क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ाने और पर्यटन स्थलों को और व्यवस्थित करने की दिशा में कार्य करने के संबंध में महत्वपूर्ण विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती नीतू माथुर, अपर कलेक्टर श्री सी बी प्रसाद सहित पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, पुरातत्व विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 

संभागीय आयुक्त श्री दीपक सिंह ने स्वेदश दर्शन योजना के तहत ग्वालियर एवं ग्वालियर के आस-पास चिन्हित पर्यटन स्थलों पर स्मार्ट शौचालय, फूड जोन, सीसीटीव्ही कैमरे, एनाउंसमेंट सिस्टम, पार्किंग एवं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस सहायता केन्द्र की स्थापना का कार्य किया जाए ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। चिन्हित पर्यटन स्थलों तक आवागमन के लिये भी सुचारू व्यवस्था हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के कंसलटेंट से चर्चा के दौरान कहा कि ग्वालियर में चिन्हित किए गए विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर 15 जून तक अपना प्रस्ताव रखें ताकि उस पर विचार-विमर्श कर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। 

बैठक के दौरान ग्वालियर एवं ग्वालियर के आसपास के जिन पर्यटन स्थलों को विकसित करने के संबंध में चर्चा हुई उनमें ग्वालियर किला, जयविलास पैलेस, गूजरी महल, सूर्य मंदिर, गोपाचल पर्वत, तानसेन मकबरा, लक्ष्मीबाई समाधि स्थल, तिघरा डैम, मितावली, पड़ावली, बटेश्वर, महाराज बाड़ा, बैजाताल, सरोद घर, बारादरी, धूमेश्वर महादेव मंदिर, गाँधी वन्य प्राणी उद्यान शामिल हैं। 

बैठक में एडीजीपी श्री डी श्रीनिवास वर्मा ने कहा कि ग्वालियर में पर्यटक अधिक से अधिक आएँ इसके लिये पर्यटन स्थलों पर बेहतर सुविधा के साथ-साथ पर्यटन स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए। पर्यटन स्थलों पर पहुँचने हेतु स्मार्ट परिवहन के साथ ही पर्यटन स्थलों पर प्रशिक्षित गाइड की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। 

स्वदेश दर्शन योजना के कंसलटेंट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आश्वस्त किया कि बैठक के दौरान जो स्थल निर्धारित किए गए हैं उनके संबंध में विस्तृत प्लान तैयार कर आगामी बैठक में रखा जायेगा। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह और सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती नीतू माथुर ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।