कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को कलेक्टरेट सभाकक्ष में निर्माण विभागों के अंतर्गत जिले में प्रगतिरत कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्माण कार्यों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने एमपीआरडीसी अंतर्गत कार्यों की विस्तार से समीक्षा कर हतवास पुलिया पिपरिया एवं इटारसी आरओबी की शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होनें नर्मदापुरम से पिपरिया के लिए स्वीकृत फोरलेन मार्ग की डीपीआर भी शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग को माखननगर मोहासा औद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। सिवनीमालवा से डोलरिया के मार्ग की मरम्मत भी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने पुल पुलियों की मरम्मत के कार्य भी तेजी लाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने एमपीईबी अंतर्गत सब स्टेशन के निर्माण कार्यों में भी गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्रिज कॉर्पोरेशन अंतर्गत कार्यों की समीक्षा कर धर्म कुंडी ब्रिज, नर्मदा ब्रिज, नवीन तवा ब्रिज, बनखेड़ी लेवल क्रॉसिंग, आदि निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में लोक निर्माण विभाग, पी आई यू, पीएमजीएसवाई, एनएच, आदि निर्माण विभागों की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।