इंजीनियरिंग कॉलेज में उपस्थित फैकल्टीज के द्वारा आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों को प्रत्येक लैब के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशानुसार तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा गत दिवस भ्रमण किया गया। आईटीआई के छात्रों को भी नई तकनीकी की जानकारी देने और इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा तैयार नवनिर्मित लैब का भ्रमण कराने के निर्देश दिए थे।
शासकीय आईटीआई शिवपुरी के व्यवसाय विद्युत कार एवं इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के वरिष्ठ प्रशिक्षणार्थियों को यूआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज शिवपुरी के अंतर्गत नवनिर्मित सीओई लैब, पावर जनरेशन एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लैब का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इसके तहत इंजीनियरिंग कॉलेज में उपस्थित फैकल्टीज के द्वारा आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों को प्रत्येक लैब के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। इस मौके पर शासकीय आईटीआई शिवपुरी के प्राचार्य एन के मंदसोरवाले द्वारा यूआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज शिवपुरी के संचालक राकेश सिंघई का आभार व्यक्त किया गया।