May 17, 2023, 20:46 IST

श्री मण्डलोई ने भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश और प्रदेश की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उज्जैन में प्रस्तावित यूनिटी मॉल के अभिन्यास को तैयार करने के निर्देश दिये

श्री मण्डलोई ने भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश और प्रदेश की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उज्जैन में प्रस्तावित यूनिटी मॉल के अभिन्यास को तैयार करने के निर्देश दिये

मध्यप्रदेश में यूनिटी मॉल के माध्यम से वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट, जी.आई. प्रोडक्ट, हस्तशिल्प उत्पाद एवं अन्य स्थानीय उत्पादों के प्रमोशन एवं विक्रय के लिए वन स्टॉप मार्केट प्लेस वाणिज्य केंद्र के रूप में उज्जैन शहर में विकसित किया जाना प्रस्तावित है। उज्जैन स्मार्ट सिटी को क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया गया है।

प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री नीरज मंडलोई ने उज्जैन नगरपालिक निगम कमिश्नर और स्मार्ट सिटी के अन्य अधिकारियों के साथ तैयार की जा रही कार्य-योजना की प्रगति की वर्चुअली समीक्षा की। श्री मण्डलोई ने भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश और प्रदेश की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए उज्जैन में प्रस्तावित यूनिटी मॉल के अभिन्यास को तैयार करने के निर्देश दिये। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास के श्री भारत यादव, अपर आयुक्त श्रीमती रूचिका चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।