Mar 24, 2024, 18:30 IST

दो पहिया वाहन पर तीन लोगों को बैठाकर और तेज स्पीड में वाहन नहीं चलाने की संजय देते हुए नियमों का पालन करने की अपील की है।

दो पहिया वाहन पर तीन लोगों को बैठाकर और तेज स्पीड में वाहन नहीं चलाने की संजय देते हुए नियमों का पालन करने की अपील की है।

भोपाल। यातायात पुलिस, भोपाल द्वारा होली एवं रंगपंचमी के त्यौहार को लेकर विशेष तौर पर वाहन चालकों के लिए एडवायजरी जारी की गई है। विभाग द्वारा वाहन चालकों से शराब पीकर, दो पहिया वाहन पर तीन लोगों को बैठाकर और तेज स्पीड में वाहन नहीं चलाने की संजय देते हुए नियमों का पालन करने की अपील की है। विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि होली एवं रंगपंचमी के अवसर पर सुरक्षित एवं दुर्घटना रहित वाहन चालन के उदेश्य से नगरीय यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन की अपील की जाती है।

नागरिकों से अनुरोध है कि    निर्धारित गतिसीमा में वाहन चालन करें तथा किसी प्रकार की स्टंटबाजी एवं रेसिंग न करें। शराब पाकर वाहन चालन नहीं करें।

दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठायें। यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं अन्य वाहन चालकों को सड़क पर सुरक्षित रखनें में सहयोग करें। शनिवार को यातायात पुलिस द्वारा शहर कें प्रमुख 9 चैराहों, तिराहों पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन के द्वारा लगभग 200 वाहन चालक को चेक किया गया इनमें 13 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा-185 के तहत न्यायालयीन कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान पुलिस उपायुक्त यातायात, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात जोन-1/2 एवं जोन-3/4, समस्त सहायक पुलिस आयुक्त द्वारा अपने जोन क्षेत्र में स्वयं पाॅइंट्स पर उपस्थित रह कर कार्यवाही की गई, जिसमें लगभग 50 यातायात के अधिकारी/कर्मचारी और संबंधित थाने के अधिकारी भी कार्यवाही में शामिल रहे।

अधिकारियों का कहना है कि होली के दिन भी इसी प्रकार की कार्यवाही की जाएगीं। आम जनता से अनुरोध है, कि यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें तथा हम आपकों सुगम और सुरक्षित यातायात प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement