Jun 20, 2025, 21:29 ISTMadhya Predash

अपेक्स बैंक मुख्यालय भोपाल में कार्यशाला आयोजित

अपेक्स बैंक मुख्यालय भोपाल में कार्यशाला आयोजित

अपेक्स बैंक मुख्यालय भोपाल में कार्यशाला आयोजित

भोपाल 
अपेक्स बैंक मुख्यालय भोपाल में भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय की महत्वाकांक्षी सहकार से समृद्घि योजनान्तर्गत जिला सहकारी बैंकों से सम्बद्ध बहुदेशीय सहकारी समितियों में व्यवसाय के विविधीकरण हेतु आयोजित कार्यशाला को बैंक के प्रबंध संचालक श्री मनोज गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर बैंक के वि.क.अ. श्रीमती अरुणा दुबे, श्री अरुण मिश्र,  श्री संजय मोहन भटनागर,  श्रीमती कृति सक्सेना, उप महाप्रबंधक श्री के.टी.सज्जन, वि.क.अ. श्री अरविन्द बौद्ध व श्री आर.सी.पटले सहित बैंक के वरिष्ठ अधिकारीगण व समिति प्रबंधक भी उपस्थित हुए।