Jun 16, 2025, 10:27 ISTMadhya Predash

भोपाल बना सीए छात्रों का राष्ट्रीय संगम स्थल, समन्वय भवन में हुआ स्टूडेंट नेशनल कांफ्रेंस 2025 का भव्य आयोजन

भोपाल बना सीए छात्रों का राष्ट्रीय संगम स्थल, समन्वय भवन में हुआ स्टूडेंट नेशनल कांफ्रेंस 2025 का भव्य आयोजन

भोपाल बना सीए छात्रों का राष्ट्रीय संगम स्थल, समन्वय भवन में हुआ स्टूडेंट नेशनल कांफ्रेंस 2025 का भव्य आयोजन

विवेक झा, भोपाल। 
देश में चार्टर्ड अकाउंटेंसी की शिक्षा को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक अहम कदम के रूप में भोपाल में दो दिवसीय स्टूडेंट नेशनल कांफ्रेंस 2025 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। सीआईसीएएसए भोपाल ब्रांच ऑफ सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन ने मध्य प्रदेश की राजधानी को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के भविष्य और वर्तमान को एक साथ जोड़ने वाले मंच में तब्दील कर दिया।

उद्घाटन सत्र: प्रेरणा और दिशा देने वाला क्षण

14 जून को भोपाल के समन्वय भवन में सम्मेलन का शुभारंभ देश की जानी-मानी आईआरएस अधिकारी श्रीमती एन. पद्मश्री के कर-कमलों द्वारा हुआ। अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने कहा, “वर्तमान समय में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स न केवल कर व्यवस्था के पहरेदार हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका दिन-प्रतिदिन और अधिक महत्वपूर्ण होती जा रही है।”

सीए प्रदीप मुतरेजा (चेयरमैन, सीआईसीएएसए भोपाल ब्रांच) और सीए अर्पित राय (चेयरमैन, भोपाल ब्रांच) ने सभी अतिथियों, छात्रों और वक्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि यह सम्मेलन न केवल छात्रों के ज्ञानवर्धन का मंच है, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमताओं को भी निखारने का अवसर है।

इस अवसर पर विशेष रूप से तैयार की गई कॉन्फ्रेंस स्मारिका का भी भव्य विमोचन हुआ, जिसमें आईसीएआई से जुड़े प्रेरक प्रसंग, तकनीकी लेख, छात्रों की रचनात्मक अभिव्यक्तियां और आगामी शैक्षणिक योजनाएं शामिल थीं।


भोपाल बना सीए छात्रों का राष्ट्रीय संगम स्थल, समन्वय भवन में हुआ स्टूडेंट नेशनल कांफ्रेंस 2025 का भव्य आयोजन

ज्ञानवर्धक तकनीकी सत्र और विशेषज्ञ संवाद

इस राष्ट्रीय सम्मेलन की सबसे बड़ी खासियत रही इसके विभिन्न तकनीकी सत्र और पैनल डिस्कशन्स, जहां चार्टर्ड अकाउंटेंसी से जुड़े गूढ़ और आधुनिक विषयों पर गंभीर मंथन हुआ।

प्रमुख वक्ताओं में देश के प्रतिष्ठित सीए प्रोफेशनल्स जैसे –

  • सीए गिरीश आहूजा – जिन्होंने कर प्रणाली के आगामी परिवर्तनों पर प्रकाश डाला,

  • सीए हंसराज चुग – जिन्होंने लेखा परीक्षा की नैतिकता और प्रोफेशनल जिम्मेदारियों पर चर्चा की,

  • सीए अभय छाजेड़, सीए मधु अग्रवाल, सीए आंचल कपूर, सीए भंवरलाल बोराना, सीए मुदित भंसाली, सीए शुभम पटेल एवं श्री संजय अग्रवाल – सभी ने छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें CA प्रोफेशन की चुनौतियों और संभावनाओं से अवगत कराया।

हर सत्र में छात्रों की भागीदारी सराहनीय रही, जिसने दर्शाया कि आज का छात्र सिर्फ परीक्षा पास करने तक सीमित नहीं, बल्कि वह तकनीकी समझ, नैतिक सोच और समाजिक उत्तरदायित्व को भी गहराई से समझना चाहता है।


शोधपत्र प्रस्तुतियों ने दिखाई छात्रों की गहरी पकड़

सम्मेलन में आयोजित रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन सत्र सबसे अधिक सराहा गया। इसमें देशभर से आए 20 से अधिक छात्रों ने टैक्सेशन, अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स, ESG रिपोर्टिंग, डिजिटल लेखा परीक्षा और कॉर्पोरेट गवर्नेंस जैसे विषयों पर अपने शोध प्रस्तुत किए।

इन प्रस्तुतियों से न सिर्फ उनकी विषय पर समझ झलकी, बल्कि मंच संचालन, प्रस्तुति कौशल और तार्किक विश्लेषण की प्रतिभा भी स्पष्ट हुई। निर्णायक मंडल ने सर्वश्रेष्ठ पेपर प्रेजेंटर्स को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।


भोपाल बना सीए छात्रों का राष्ट्रीय संगम स्थल, समन्वय भवन में हुआ स्टूडेंट नेशनल कांफ्रेंस 2025 का भव्य आयोजन

समापन समारोह: उपलब्धियों का उत्सव

15 जून को समापन सत्र का आयोजन वैलेडिक्टरी सेशन के रूप में हुआ, जिसमें सम्मेलन की प्रमुख उपलब्धियों का पुनरावलोकन किया गया। सर्वश्रेष्ठ रिसर्च पेपर प्रेजेंटर्स, एम.ओ.सी. (मास्टर ऑफ सेरेमनी) और आयोजन से जुड़े छात्र प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

इस सत्र में आयोजकों ने कहा कि छात्रों की भागीदारी, वक्ताओं का मार्गदर्शन और तकनीकी सत्रों की गुणवत्ता ने इस सम्मेलन को अब तक के सर्वश्रेष्ठ आयोजनों में शामिल कर दिया है


भोपाल बना सीए छात्रों का राष्ट्रीय संगम स्थल, समन्वय भवन में हुआ स्टूडेंट नेशनल कांफ्रेंस 2025 का भव्य आयोजन

आयोजन की टीम: समर्पण और नेतृत्व का प्रतीक

इस राष्ट्रीय आयोजन को सफल बनाने में सीए प्रदीप मुतरेजा, सीए अर्पित राय, सीए आदित्य श्रीवास्तव, सीए अभिषेक जैन, सीए पीयूष चतर और सीए सुचिता गोयल की टीम ने दिन-रात मेहनत की।
वहीं, सौरव पटेल (वाइस चेयरमैन, सीआईसीएएसए), हिरल ठाकुर (सेक्रेटरी, सीआईसीएएसए) और आयोजन समिति के युवा सदस्य इसकी सफलता के सच्चे नायक रहे, जिन्होंने समन्वय, मंच संचालन, सजावट, तकनीकी प्रबंधन और मेहमानों के स्वागत तक हर जिम्मेदारी को उत्कृष्टता से निभाया।

भोपाल की धरती पर ज्ञान, प्रेरणा और प्रोफेशनलिज़्म का अद्भुत संगम

स्टूडेंट नेशनल कांफ्रेंस 2025 भोपाल की शिक्षा एवं अकाउंटेंसी जगत के इतिहास में एक गौरवशाली अध्याय जोड़ गया है। इस आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि अगर मंच मिले, तो छात्र असाधारण प्रदर्शन कर सकते हैं। आईसीएआई और सीआईसीएएसए जैसे संस्थानों के इस प्रकार के आयोजनों से भविष्य के सीए न केवल तकनीकी रूप से दक्ष बनेंगे, बल्कि नेतृत्व और नैतिक मूल्यों के साथ एक बेहतर पेशेवर भी बनकर उभरेंगे।