Oct 15, 2024, 13:02 ISTMadhya Predash

सक्रीय सदस्यता अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न

सक्रीय सदस्यता अभियान की जिला स्तरीय कार्यशाला संपन्न
नरसिंहपुर - भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय नरसिंहपुर में सक्रीय सदस्यता अभियान के प्रशिक्षण हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला वरिष्ठ उपाध्यक्ष निधान सिंह पटेल की अध्यक्षता में, पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी के मुख्य आतिथ्य में व तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ सिंह पटैल, गोटेगांव विधायक महेन्द्र नागेश, पूर्व विधायक साधना स्थापक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अवधेश प्रताप सिंह पटैल, वरिष्ठ नेता राव वीरेन्द्र सिंह, जिला महामंत्री ठाकुर राजीव सिंह व नंदकिशोर ठाकुर की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुई। कार्यशाला में सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन कर महापुरूषो के चित्रो पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात जिला उपाध्यक्ष विनीत नेमा व रामस्नेही पाठक ने सामूहिक गीत लिया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने कहा कि पार्टी अपने स्थापना के समय से ही हमारी दृष्टि पार्टी की सदस्यता व कार्यक्षेत्र में प्रगति की रही है कार्यकर्ताओं के प्रवास व प्रयास के कारण ही हमने सफलता प्राप्त की है आज कार्यकर्ताओं के परिश्रम के कारण ही पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने के साथ ही पुनः 10 करोड नए प्राथमिक सदस्य जोड़ने के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है अभी तक डिजिटल रूप से सदस्य बनाये गए है अब फिजिकल रूप से सदस्यता प्रारंभ हो रही है जिसके अंतर्गत कार्यकर्ता बंदी के माध्यम से 100 सदस्य बनाकर सक्रीय सदस्य बनने की श्रेणी में पहुच जाएगा इस अभियान में हमें विशेष रूप से महिलाओं हरिजनों आदिवासियों के साथ ही अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लोगो को सक्रीय सदस्य बनाना है। कल जिलेभर में महासदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर कम से कम 10 सदस्य आवश्यक रूप से बनाना है जिससे जिला 75 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त कर सके। 
सदस्यता अभियान जिला प्रभारी ठाकुर राजीव सिंह ने सदस्यता अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आज दिनांक तक 179224 प्राथमिक सदस्य बने है जिसमें नरसिंहपुर विधानसभा में 61165, गाडरवारा 49991, गोटेगांव 35610, तेंदूखेड़ा में 32458 प्राथमिक सदस्य बने है सक्रिय सदस्यता की जानकारी देते हुए बताया कि 100 प्राथमिक सदस्य बनाने वाला कार्यकर्ता ही सक्रिय सदस्य बनने हेतु योग्य माना जाएगा। दिनांक 16 से 31 अक्टूबर तक 100 रूपये का शुल्क नमो एप के माध्यम से जमा कर सक्रिय सदस्य बन सकते है दिनांक 1 से 4 नवम्बर तक सक्रिय सदस्यो की जांच होगी 5 नवम्बर को जिला स्तर पर सक्रिय सदस्यों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 
कार्यशाला को विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल, महेन्द्र नागेश, पूर्व विधायक साधना स्थापक व राव वीरेन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यशाला की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी अभिनव शर्मा ने बताया कि कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री डाॅ.हरगोविंद पटेल ने व आभार जिला उपाध्यक्ष राहुल कौरव ने किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारीगण, मण्डलअध्यक्ष गण, मण्डलो की सदस्ता टोली के सदस्य उपस्थित रहे।