Sep 30, 2024, 14:40 ISTMadhya Predash

राजस्व प्रकरणों के जल्द निराकरण पर दें जोर - सीईओ सिंह

राजस्व प्रकरणों के जल्द निराकरण पर दें जोर - सीईओ सिंह

भोपाल: 30 सिंतबर 2024

    जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई से संबंधित लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई, जिसमें श्री सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

    श्री सिंह ने कहा कि शिकायतों का संतोषजनक निराकरण आवश्यक है और इस दिशा में सभी विभागों को तेजी से काम करना चाहिए। उन्होंने विभागवार शिकायतों की समीक्षा की और अधिकारियों को लंबित मामलों के समाधान की दिशा में कदम उठाने के लिए कहा। 

    बैठक के दौरान 6 माह से अधिक समय से लंबित राजस्व प्रकरणों पर विशेष जोर दिया गया और अधिकारियों को इनके शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही श्री सिंह ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी मांगी।

    बैठक में एडीएम, एसडीएम समेत सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई।