Oct 31, 2024, 08:33 ISTMadhya Predash

मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी पेंशनर्स को त्यौहार के पूर्व किया पेंशन का भुगतान

मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी पेंशनर्स को त्यौहार के पूर्व किया पेंशन का भुगतान

भोपाल

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा दीपावली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए कंपनी से सेवानिवृत्त हुए 15000 पेंशनर्स को उनकी पेंशन की राशि लगभग 55 करोड़ रुपये त्यौहार के पूर्व ही उनके बैंक खाते में अंतरित कर दी गई है।

प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी के निर्देशानुसार पेंशनर्स को त्यौहार के पूर्व ही उनकी पेंशन का भुगतान कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सामान्य दिनों में पेंशनर्स को प्रत्येक माह की पहली तारीख को पेंशन का भुगतान किया जाता है, लेकिन त्यौहार को देखते हुए 3 दिन पूर्व ही पेंशन का भुगतान किया जा चुका है।

इसके अलावा राज्य शासन की मंशानुसार कंपनी प्रबंधन के द्वारा सभी कंपनी के सभी कार्मिकों को भी बढ़े हुए महंगाई भत्ते के साथ वेतन का भुगतान कर दिया गया है।