Sep 17, 2024, 13:51 ISTMadhya Predash

रेत का अवैध हो रहा है कारोबार शासन को लगाया जा रहा है करोड़ों रुपए का चूना !

रेत का अवैध हो रहा है कारोबार शासन को लगाया जा रहा है करोड़ों रुपए का चूना !

टीकमगढ़

टीकमगढ़ जिले के थाना पलेरा से महज 12 / 13किलोमीटर की दूरी पर चल रहा अवैध रेत का कारोबार शोसल मिडिया पर हुआ वीडियो वायरल वीडियो टीकमगढ़ जिले के थाना पलेरा के अंतर्गत धसान नदी के बेला खदान का बताया जा रहा है हजारों ट्राली डंप बनाकर रखें है लेकिन शासन प्रशासन मोन है खनन माफिया इतने बेखौफ है कि दिन दहाड़े ट्रालिया भर रहे हैं लेकिन शासन को इनकी कोई भनक भी नहीं है सोचने वाली बात यह है कि आखिर किसके इसारे पर चल रहा है अवैध कारोबार टीकमगढ़ जिले की सभी तहसीलों है चल रहा है रेत का कारोबार देखना यह है कि ख़बर के चलते आखिर क्या कार्यवाही होती है नही