भोपाल 2 अक्टूबर 2024
जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह बुधवार को खंडवा जिले के ग्राम उण्डेल में जिलास्तरीय अस्पृश्यता निवाराणार्थ सद्भावना शिविर में शामिल हुए। कार्यक्रम में मंत्री डॉ शाह ने कहा कि
सेल्दामाल गांव में 1 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा। उण्डेल गांव में 50 लाख रूपये से विभिन्न विकास कार्य किए जायेंगे। इस राशि से जनजातीय मोहल्ले में सीसी रोड निर्माण कार्य, मुक्तिधाम मार्ग व रेल्वे स्टेशन पर पुलिया निर्माण, टीन शेड निर्माण, मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान के लिए तार फेंसिंग आदि कार्य कराये जायेंगे।
मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने छुआ-छूत को दूर करने एवं साफ सफाई के लिए कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गरीब वर्ग की अधिक चिंता करते हैं। हर गरीब व्यक्ति के पास खुद का पक्का मकान हो इसके लिए वे कार्य कर रहे हैं। सभी लोग अपने आस-पड़ोस एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई रखें, जिससे अपना गांव सुन्दर बन सके। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार विकास के लिए कार्य कर रही है, अब शहर को गांव से जोड़ने के लिए पक्की सड़क बनाई जा रही है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे बिजली दी जा रही है।
मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि उण्डेल में एक साल के अंदर सभी ग्रामीणों को हर घर नल से जल मिशन से जोड़ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि नई सिंचाई योजना में ग्राम माण्डला, सुरवाड़िया एवं ग्राम उण्डेल के किसानों को सिंचाई के लिए पानी दिया जायेगा।
मंत्री डॉ. शाह ने ‘‘स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता‘‘ की थीम पर हुये स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत ग्रामीणों को स्वच्छता संबंधी शपथ दिलाई। कोटवारों का फूलमालाओं से स्वागत किया। साथ ही म.प्र. अस्पृश्यता निवारणार्थ अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत श्री प्रवीण एवं उनकी पत्नी श्रीमती मनीषा कानवा निवासी खारकलां को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता सांवनेर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।