प्रयागराज, 11 नवंबर, 2024: बालिका शिक्षा के लिए कार्यरत गैर लाभकारी संस्था एजुकेट गर्ल्स ने शिक्षा विभाग के साथ मिलकर शिक्षा को बढ़ावा देने और श्रमिक परिवारों के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के उद्देश्य से महाकुंभ मेले में 'विद्या कुंभ' विशेष प्राथमिक विद्यालय का शुभारंभ किया। महाकुंभ मेला प्राधिकरण विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने प्रयागराज में विद्या कुंभ अभियान का उद्घाटन किया।
महाकुंभ मेला भारत का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु, साधु-संत, और पर्यटक एकत्र होते हैं। इस मेले की तैयारियों में विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रमिक कार्य करते हैं और उनके बच्चे भी मेले में उनके साथ रहते हैं, जिसके कारण उनकी शिक्षा बाधित होती है। विद्या कुंभ का उद्देश्य मेले में आए श्रमिक परिवारों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उनके कौशल विकास पर ध्यान देना है। इस चार महीने के कैम्प में बच्चों को मौलिक विषयों के साथ-साथ विभिन्न खेलों और गतिविधियों के माध्यम से सीखने का अवसर मिलेगा। इससे उनका समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा और वे एक उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।
इस अवसर पर महाकुंभ मेला प्राधिकरण की विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा, "विद्या कुंभ एक सराहनीय पहल है, जो श्रमिक परिवारों के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करेगी और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाएगी। महाकुंभ मेले जैसे बड़े आयोजन में शिक्षा का यह प्रयास बच्चों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा।"
एजुकेट गर्ल्स संस्था के स्टेट ऑपरेशन हेड श्री नितिन कुमार झा ने कहा, "हमारा उद्देश्य बच्चों, खास कर लड़कियों के जीवन में शिक्षा के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाना है। विद्या कुंभ के माध्यम से हम इन बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, ताकि वे अपने जीवन में शिक्षा की अहमियत को समझ सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।"
कार्यक्रम के दौरान जिला बेसिक शिक्षा विभाग और एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा बच्चों को किताबें, पेंसिल, कॉपी, टी-शर्ट और अन्य शैक्षणिक सामग्री भेंट की गई। इस पहल से बच्चों को न केवल शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा, बल्कि उनके जीवन की आधारभूत आवश्यकताएं भी पूरी होंगी। उद्घाटन समारोह में डॉ आनंद सिंह (अपर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी), श्री राजीव त्रिपाठी (डीसी, बेसिक शिक्षा विभाग) और एजुकेट गर्ल्स संस्था से महत्वपूर्ण प्रतिनिधि उपस्थित रहे।