May 25, 2023, 21:11 IST

मंत्री श्री तोमर ने 15 लाख रूपए से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया।

मंत्री श्री तोमर ने 15 लाख रूपए से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि उप नगर ग्वालियर में विकास का पहिया निरंतर प्रगति के पथ पर दौड़ता रहेगा। आमजन को स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, रोड एवं सीवर जैसी मूलभूत सुविधाएँ मिले तथा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो, इसके लिये मैं प्रतिबद्ध हूँ। साथ ही उन्होंने आमजन से शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग देने की अपील की। मंत्री श्री तोमर ने 15 लाख रूपए से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया।

मंत्री श्री तोमर ने कहा कि रेशमपुरा से मोतीझील तक सीवर लाइन का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।  साथ ही रेशमपुरा एवं बदनापुरा में युवाओं के लिए खेल मैदान भी बनाया जाएगा। स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।