सांसद श्री रमाकांत भार्गव ने इछावर में सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री भार्गव ने कहा कि सीएम राइज स्कूल शिक्षा जगत में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की एक अभिनव पहल है। सीएम राइज स्कूलों में सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि सीएम राइज स्कूलों में छात्र-छात्राओं को आधुनिक प्रयोगशाला , कम्प्यूटर लेब, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय की सुविधा के साथ कला, संगीत, खेल-कूद और व्यवसायिक शिक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर विधायक श्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने तथा बच्चों के समग्र विकास के लिए सीएम स्कूल प्रारंभ किए गए है। इनका मुख्य उद्देश्य बच्चों को सही शिक्षा का ज्ञान, कौशल विकास और बच्चों में खेल तथा अन्य प्रतिभाओं (नृत्य, कला, संगीत) को विकसित करना है। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने कहा कि सीएम राइज स्कूल बच्चों की छुपी प्रतिभाओं को निखारने और उनके भविष्य निर्माण में बेहतर साबित होंगे। श्री कार्तिकेय चौहान ने कहा कि हर वर्ग के विद्यार्थियों को एक समान शिक्षा का अवसर प्रदान करने के लिए सीएम राइज स्कूल प्रारंभ किए गए है। जिलेभर में 9 सीएम राइज स्कूलों की स्थापना की गई है। भूमि पूजन कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्री देवेन्द्र वर्मा,कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, एसपी श्री मयंक अवस्थी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री कैलाश सुराना, सुश्री मेघा परमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।