Jun 1, 2023, 18:48 IST

श्रीमती सुत्ती बाई प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की सराहना करती हैं।

श्रीमती सुत्ती बाई प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की सराहना करती हैं।

जिले की जनपद पंचायत गोटेगांव की ग्राम पंचायत मानेगांव की बुजुर्ग महिला श्रीमती सुत्ती बाई बताती हैं कि वे और उनका परिवार कच्चे मकान में रहता था। बरसात में कभी मकान गिरने का डर सताता था, तो कभी जहरीले जीव- जंतुओं का खतरा रहता था। बरसात के दिनों में बहुत परेशानी होती थी। उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी कि पक्के मकान का सपना कभी पूरा होगा। श्रीमती सुत्ती बाई बतात हैं के अब प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की मदद से उनको पक्को मकान बन गओ है, जाके लाने वे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री खो धन्यवाद देत हैं। अब उन्हें कोई समस्या नईं है।

       श्रीमती सुत्ती बाई प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की सराहना करती हैं। इसके लिए वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देती हैं।