Apr 19, 2023, 21:17 IST

21 अप्रैल 2023 को वृत्त कार्यालय सीहोर में विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम जनसुनवाई करेगा।

21 अप्रैल 2023 को वृत्त कार्यालय सीहोर में विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम जनसुनवाई करेगा।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सीहोर क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए 21 अप्रैल 2023 को वृत्त कार्यालय सीहोर में विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम जनसुनवाई करेगा। सीहोर वृत्त के विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी शिकायतों की सुनवाई की जाएगी तथा शिकायतों का त्वरित निराकरण भी किया जाएगा।

जनसुनवाई दशहरा वाला बाग, मंत्री पेट्रोल पम्प के पास, इंदौर नाका, वृत्त कार्यालय सीहोर में सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी। कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस जनसुनवाई के माध्यम से बिजली उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधी शिकायतों का निराकरण करायें।