Apr 20, 2023, 19:15 IST

ट्रायसायकिल मिल जाने पर हितग्राही ने प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद प्रेषित किया है

ट्रायसायकिल मिल जाने पर हितग्राही ने प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद प्रेषित किया है
भारत सरकार की एडिप योजनांतर्गत 80 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु मोटराइड ट्राईसाईकिल प्रदाय की जाती हैं। इस योजना से लाभान्वित होकर विदिशा जिले के दिव्यांगजन हितग्राही लाभान्वित ही नहीं हो रहे हैं बल्कि कहीं भी चलने फिरने से आने-जाने की चिंता भी दूर हो रही है। हितग्राहियों को दिव्यांगजन पेंशन के साथ साथ मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिल जाने पर वह प्रसन्न मुद्रा में उसी ट्राईसाईकिल से अपने घर की ओर रवाना हो रहे हैं। ऐसी ही एक कहानी नगरीय निकाय क्षेत्र विदिशा के वार्ड नं 06 काछी मोहल्ला बरईपुरा निवासी 90 प्रतिशत अस्थिबाधित श्री शिवेन्द्रसिंह राजपूत पुत्र श्री भीकमसिंह राजपूत की है, जो चलने फिरने में असमर्थ थे। फिर उन्होंने भारत सरकार की एडिप योजना के तहत आवेदन कर ट्राईसाईकिल की मंशा जाहिर की। इसके पश्चात उन्हें मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल अतिथियों के द्वारा प्रदाय की गई। ट्रायसायकिल मिल जाने पर हितग्राही ने प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद प्रेषित किया है। मोटराइज्ड ट्राईसाईकल बैटरी से चलती है ताकि दिव्यांगजनों को सुविधा हो सके अब वह नगर में कहीं भी आ जा सकते हैं।