Jun 2, 2023, 18:13 IST

खरीफ फसल हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों को एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दिया गया।

खरीफ फसल हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों को एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दिया गया।

नीति आयोग आईटीसी मिशन सुनहरा कल द्वारा आज कृषि महाविद्यालय गंजबासौदा के कृषि वैज्ञानिक द्वारा खरीफ फसल हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों को एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दिया गया। जिसका उद्देश्य मैदानी अमले के माध्यम से कृषि प्रसार एवं कृषि उत्पादन बढ़ाना है।

   प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने आकांक्षी जिला का महत्व बताकर सभी इंडिकेटर के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी से अवगत कराया तथा माइक्रो इरिगेशन को लेकर जिले की किस प्रकार रैंक में सुधार किया जाए के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।