कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में जिले में पोषण पखवाडा अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया
कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में जिले में पोषण पखवाडा अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला आयुष अधिकारी डॉं. रमेशचन्द्र मुवेल के मार्गदर्शन में सोमवार को शासकीय आयुर्वेद औषधालय नौगाँव, टोंकी, तलवाडा, डेहरी, पीथमपुर, नागदा में “स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें 277 गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं ,किशोरी बालिकाओं, अन्य महिलाओं व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु उन्हें आयुर्वेदानुसार दिनचर्या, ऋतुचर्या, योग, प्राणायाम व घरों में उपलब्ध औषधीय पौधों की जानकारी देकर औषधि वितरण किया गया।