सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं हितग्राहियों के लिये वरदान साबित हो रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना भी सरकार की ऐसी ही महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है। प्रधानमंत्री आवास योजना से प्रदेश में गरीबों की अपने पक्के मकान की अभिलाशा मूर्तरूप ले रही है। इस योजना के तहत अब हर गरीब की पक्के मकान की सौगात पूरी हो रही है। जनपद पंचायत उमरबन की ग्राम पंचायत गोगावॉं की लक्ष्मीबाई पति मंगत ने बताया कि अब उनका भी प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान बन गया है। लक्ष्मीबाई बताती है कि पहले वे कच्चे मकान में रहते थे। जिसमें बारिश में जगह-जगह से पानी टपकता था। इसके अलावा आंधी-तूफान में हमेशा घर के गिर जाने का डर बना रहता था। लक्ष्मीबाई ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ने उनके पक्के घर में रहने के सपनों को साकार कर दिया है। इस सौगात के लिए लक्ष्मीबाई पति मंगत ने प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया है।