May 24, 2023, 21:44 IST

सामुदायिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान निक्षय मित्र लागू किया गया है

सामुदायिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान निक्षय मित्र लागू किया गया है
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को उपस्थितजनों द्वारा अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव की प्रेरणा से साइट पर अपना रजिस्ट्रेशन किया गया। इस दौरान दी गई लिंक के माध्यम से लगभग 50 व्यक्तियों द्वारा निक्षय मित्र बनने की कार्रवाई की गई।उल्लेखनीय है कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय द्वारा वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत के सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने तथा भारत में टीबी को समाप्त करने की दिशा में समुदाय की प्रभावी भागीदारी से टीबी रोगियों को सामुदायिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान निक्षय मित्र लागू किया गया है।टीबी रोगियों के उपचार परिणामों में सुधार के लिए अतिरिक्त सहायता प्रदान कर 2025 तक टीबी मुक्त भारत की प्रतिबद्धता को पूरा करने में निक्षय मित्र बनकर अपने क्षेत्र के टीबी रोगियों को फूड बास्केट वितरण कर महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सकते हैं। निक्षय मित्र बनने के लिए निम्न लिंक https://reports.nikshay.in/FormIO/DonorRegistration पर जाकर कार्रवाई की जा सकती है