May 21, 2023, 16:31 IST

पन्ना और अन्य जिलों में गौरव दिवस एवं लाड़ली बहना सम्मेलनों की तैयारियाँ पूरी की जाये।

पन्ना और अन्य जिलों में गौरव दिवस एवं लाड़ली बहना सम्मेलनों की तैयारियाँ पूरी की जाये।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पन्ना का गौरव दिवस, उमरिया में महिला सम्मेलन, रोजगार दिवस/निवेश संवर्धन हेतु सब्सिडी वितरण और डिंडोरी में रजत जयंती समारोह के कार्यक्रम व्यवस्थित और बेहतर हों। उन्होंने कहा कि पन्ना और अन्य जिलों में गौरव दिवस एवं लाड़ली बहना सम्मेलनों की तैयारियाँ पूरी की जाये। कार्यक्रम स्थल पर बहनों और नागरिकों को गर्मी से बचाव के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें। लाड़ली बहना सम्मेलनों में आने वाली बहनों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। कार्यक्रम का सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्लेटफॉर्म पर अच्छा प्रचार-प्रसार हो। आनंद और उत्साह का वातावरण बने। गीत, संगीत का माहौल बनाया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में 22 मई को पन्ना, 24 को उमरिया और 25 मई को डिंडोरी जिले में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों की वर्चुअली समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 22 मई को पन्ना का गौरव दिवस छत्रसाल स्टेडियम में होगा। उसी दिन कृषि महाविद्यालय और रेलवे स्टेशन का भूमि-पूजन भी होगा। केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे।

डिण्डोरी में 25 मई को रजत जयंती समारोह एवं महिला सम्मेलन होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान विजन डाक्यूमेंट, डिंडोरी नर्मदा यात्रा वेबसाइट का विमाचन और विभिन्न शासकीय योजनाओं का हितलाभ वितरण भी करेंगे। साथ ही जनजातीय कल्याण केंद्र बरगांव शाहपुरा में सिंगली नदी घाट का लोकार्पण, नर्मदांचल विद्यापीठ एवं छात्रावास का शिलान्यास होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान उमरिया में 24 जून को महिला सम्मेलन एवं रोजगार दिवस और निवेश संवर्धन के लिए सब्सिडी वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री द्वारा आवासीय भू-अधिकार-पत्रों का वितरण और विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जायेगा। साथ ही आकाश कोट समूह नल-जल योजना का भूमि-पूजन और करनपुरा नल-जल योजना का लोकार्पण भी होगा।