Apr 24, 2023, 18:52 IST

जिला उपार्जन समिति विदिशा द्वारा शाखा गंजबासौदा, लटेरी तथा पठारी हवेली की स्वनिर्मित गोदामों में खरीदी केंद्र स्थापित किए गए हैं

जिला उपार्जन समिति विदिशा द्वारा शाखा गंजबासौदा, लटेरी तथा पठारी हवेली की स्वनिर्मित गोदामों में खरीदी केंद्र स्थापित किए गए हैं

 रबी उपार्जन वर्ष 2023-24 में उपार्जित गेहूं स्कंध का भंडारण शासन द्वारा जारी उपार्जन नीति अनुसार किया जाना है। शासकीय भंडारण क्षमता का पूर्ण उपयोग करने की दृष्टि से जिले की इकाई माना जाएगा। जिसके परिपालन स्वनिर्मित क्षमता का पूर्ण उपयोग किया जाना है। वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन विदिशा के जिला प्रबंधक ने विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाली शाखाओं में रिक्त क्षमता की उपलब्धता की जानकारी देते हुए बताया कि विदिशा जिले की विभिन्न शाखाओं में गोदामों की कुल रिक्त क्षमता 62509 मेट्रिक टन है। उन्होंने शाखा वार जानकारी देते हुए बताया कि विदिशा शाखा की 5 गोदामों में कुल 5100 मेट्रिक टन रिक्त क्षमता है। इसी प्रकार गुलाबगंज शाखा की दो गोदामों में 991 मेट्रिक टनकुरवाई शाखा की दो गोदामों में 543 मैट्रिक टनसिरोंज शाखा की दो गोदामों में 1428 मेट्रिक टनढोलखेड़ी शाखा की एक गोदाम में 276 मेट्रिक टनपठारी हवेली शाखा की 18 गोदामों में 17803 मेट्रिक टनलटेरी शाखा की तीन गोदामों में 1150 मेट्रिक टनगंजबासौदा शाखा की 26 गोदामों में 34216 मैट्रिक टन तथा शमशाबाद शाखा की दो गोदामों में 1002 मैट्रिक टन रिक्त क्षमता है।

   जिला उपार्जन समिति विदिशा द्वारा शाखा गंजबासौदालटेरी तथा पठारी हवेली की स्वनिर्मित गोदामों में खरीदी केंद्र स्थापित किए गए हैंपरंतु अब तक उक्त गोदामों में मात्र 4000 मैट्रिक टन स्कंध ही उपार्जित हुआ है। इस प्रकार जिले में लगभग 62509 मैट्रिक टन क्षमता गोदामों में रिक्त है।