Apr 17, 2023, 15:56 IST

राजदीप ने पीएमईजीपी से स्वरोजगार के माध्यम से 4 लोगों को दिया रोजगार

राजदीप ने पीएमईजीपी से स्वरोजगार के माध्यम से 4 लोगों को दिया रोजगार

हितग्राही का नाम                     -         राजदीप ओझा  

मोबाईल नम्‍बर                        -         9516223582  

पता                                      -        मे. राज फर्नीचर बायपास रोड, आरोन जिला गुना   

योजना का नाम                       -        प्रधानमंत्री रोजगार सजृन कार्यक्रम वर्ष 2022

विभाग का नाम                           -        जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र गुना

दिये गये लाभ का विवरण          -        3,80,000

लाभ से पूर्व आथिर्क पृष्ट भूमि     -      बेरोजगार

लाभ के बाद वर्तमान स्थिति        -        स्‍वयं रोजगार अन्‍य 04 व्‍यक्तियों को प्रत्‍यक्ष रोजगार प्रदान किया हैं।

          मैं राजदीप ओझा  बेरोजगार था। मेरे पास कोई काम नही था, मुझे समाचार पत्र के माध्‍यम से ज्ञात हुआ कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना से स्‍वयं का व्‍यवसाय शुरू कर सकता हॅू। मैनें जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र गुना से सम्पर्क कर योजना की संपूर्ण जानकारी मिली और मैंने एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना में ऋण हेतु आवेदन भर कर उद्योग विभाग गुना में जमा किया। उद्योग विभाग द्वारा मेरा आवेदन  भारतीय स्‍टेट बैंक शाखा आरोन में भेज दिया गया। बैंक द्वारा स्‍थल निरीक्षण आदि कर मुझे वर्ष 2022-23 में 3 तीन लाख 80 हजार रूपये  का ऋण स्वीकृत कर वितरण किया गया। वर्तमान में मेरा कार्य अच्छा चल रहा है। मैं चार व्यक्तियों को रोजगार प्रदान कर अपना कारोबार अच्छी तरह से संचालित कर पा रहा हॅू। मेरे द्वारा दरवाजे की चौखट, फाटक डबल बेड, सोफा आदि लडकी फर्नीचर का निर्माण कर विक्रय किया जाता हैं। मैं बैंक की किश्त समय पर जमा कर रहा हॅ और अपना स्वयं का जीवन भी ठीक तरह से व्‍यतीत कर पा रहा हॅूं। इस योजना से मैं और मेरा परिवार खुश है। निकट भविष्य में मेरे कार्य के अच्छे संचालन की संभावना है। में इस योजना के लिए शासन प्रशासन को धन्‍यवाद देता हॅूं।