जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नर्मदापुरम में बुधवार को जिला स्तरीय रोजगार दिवस एवं एमएसएमई प्रोत्साहन योजना अंतर्गत सिंगल क्लिक के माध्यम से हितलाभ अंतरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया गया कि कार्यक्रम में जिले में स्थापित 17 औद्योगिक इकाइयों एमएसएमई प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 2.67 करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता वितरित की गई। विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के 5 हितग्राहियों को 20 लाख रूपए की वित्तीय सहायता भी वितरित की गई। कार्यक्रम में रूपेश सिंह राजपूत को कंस्ट्रक्शन वर्कस के लिए 15 लाख रुपए एवं सुंदरम अग्रवाल को साउंड सर्विस के लिए 8 लाख रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक नर्मदापुरम डॉ.सीतासरन शर्मा , विशिष्ट अतिथि पीयूष शर्मा, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कैलाश माल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूर्व अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक रमेश हिले एवं अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार गुंजन कुमार जैन प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र नर्मदापुरम द्वारा किया गया।