May 19, 2023, 20:25 IST

साक्षी के पिता चिंतामुक्त होकर कहा कि प्रदेश शासन द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना जैसे अन्य जनहितकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

साक्षी के पिता चिंतामुक्त होकर कहा कि प्रदेश शासन द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना जैसे अन्य जनहितकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
मंदसौर की रहने वाली कुमारी साक्षी की आर्थिक स्थिति सही नही थी। साक्षी के जन्म के साथ ही उसके माता-पिता को उसकी पढ़ाई-लिखाई जैसे अन्य सुविधाओं की चिंता होने लगी। एक दिन आगनवाडी कार्यकर्ता को जब पता चला कि इनके घर में बेटी हुई है तो उसने घर जाकर लाड़ली लक्ष्मी योजना के बारे में पूछा तो साक्षी के माता-पिता को जानकारी नही थी फिर आगनवाडी कार्यकर्ता ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित हुई लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं लाड़ली के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके बाद साक्षी के माता-पिता ने लाड़ली लक्ष्मी योजना का फार्म भरा और अन्य योजनाओं का लाभ लिया। जिससे साक्षी को कक्षा छठवीं में 2 हजार रुपए, कक्षा नवमी में 4 हजार रूपये  प्राप्त हुए है। साक्षी आगे भी अध्ययनरत है और इनके जीवन में लाड़ली लक्ष्मी योजना से खुशहाली आयी और साक्षी के पिता चिंतामुक्त होकर कहा कि प्रदेश शासन द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना जैसे अन्य जनहितकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान, जिला प्रशासन एवं आगनवाड़ी कार्यकर्ता को धन्यवाद देता हूं।