May 19, 2023, 19:54 IST

युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए मध्यप्रदेश शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग की मॉं तुझे प्रणाम योजना एक महत्वपूर्ण पहल है।

युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए मध्यप्रदेश शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग की मॉं तुझे प्रणाम योजना एक महत्वपूर्ण पहल है।
युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए मध्यप्रदेश शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग की मॉं तुझे प्रणाम योजना एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के तहत युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना है। साथ ही भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराना, राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन के लिए अनुभव यात्रा कराई जा रही है। पूर्व में मां तुझे प्रणाम योजना के अन्तर्गत अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गए युवाओं ने यात्रा के विभिन्न पहलूओं एवं सीमाओ पर सैनिकों की स्थिति के संबंध जानकारी देते हुए इस यात्रा को अपने जीवन की अविस्मरणीय यात्रा बताया है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के तत्वाधान में योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 के लिए रायसेन जिले के सभी 07 विकासखण्ड स्तर पर 10 युवाओं (पांच युवक व पांच युवतियों) का चयन भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के अनुभव यात्रा के लिए किया जाना है। विकासखण्ड स्तर पर चयन में 01 एन.सी.सी., 01 एन.एस.एस. 01 खिलाड़ी, 01 मेधावी छात्र, एवं 01 स्काउट एवं इसी मान से युवतियां, जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष दिनांक 31 दिसम्बर 2023 तक हो, का चयन किया जाएगा। विकासखण्ड स्तर पर “मॉ तुझे प्रणाम“ योजना के अंतर्गत अनुभव यात्रा के लिए आवेदन 23 मई से 10 जून 2023 तक जमा किए जा सकते हैं। इच्छुक प्रतिभागी अनुभव यात्रा के संबंध में अधिक जानकारी तथा आवेदन जिला कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग खेल परिसर रायसेन से और विकासखण्ड स्तर पर समन्वयक ग्रामीण युवा केन्द्र से 23 मई से कार्यालयीन समय में प्रातः 10 से शाम 05 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं।