Jun 2, 2023, 18:18 IST

जिले के पोस्ट आफिसों के खाताधारक महिला हितग्राहियों के खातो का भी डीबीटी कार्य जिले में समनांतर क्रियान्वित हो रहा है।

जिले के पोस्ट आफिसों के खाताधारक महिला हितग्राहियों के खातो का भी डीबीटी कार्य जिले में समनांतर क्रियान्वित हो रहा है।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के हितग्राहियों के खाते सत्यापनसक्रिय है कि नहीं इत्यादि की प्रमाणिकता को अनिवार्य रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है ताकि दस जून को जारी होने वाली राशि सीधे क्रियाशील खातो में जमा हो सकें और लाभांवित होने वाले हितग्राही उसका सदुपयोग कर सकें।

             जिले के पोस्ट आफिसों के खाताधारक महिला हितग्राहियों के खातो का भी डीबीटी कार्य जिले में समनांतर क्रियान्वित हो रहा है। विदिशा विकासखण्ड के ग्राम लश्करपुर में डाक विभाग में निवेशक दीदी पोस्टमैन के दायित्वों का निर्वहन करने वाली दीदीयों के द्वारा महिलाओं के लाड़ली बहना खाता खोलकर डीबीटी लिंक करने के कार्य को गांव में ही किया जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को डीबीटी कार्यो के लिए किसी भी प्रकार से असुविधाओं का सामना नहीं करना पड रहा है ना ही किसी कार्य के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे है।