जो पात्र हितग्राही आवास योजना के लाभ से बच गए हैं, उनकी सूची बनाई जाएगी ताकि उन्हें भी आवास का लाभ मिल सके।
आज हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात ही की धार जिला भी उन जिलों की सूची में शामिल हो गया हैं, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत एक लाख से ज्यादा आवास बनकर पूरे हो चुके हैं। सरकार ने कुटीर के लिए अलग से बजट दिया है। आज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए घर पहुंच कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है और आगे भी करते रहेंगे। अभी जो पात्र हितग्राही आवास योजना के लाभ से बच गए हैं, उनकी सूची बनाई जाएगी ताकि उन्हें भी आवास का लाभ मिल सके। उक्त बात प्रदेश के औद्योगिक नीति निवेश एवं प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव आज तोरनोद के हाई स्कूल परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत गृह प्रवेश के जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा की अभी हमारे प्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फार्म भरे जा रहे हैं उसमें पात्र महिलाओं को एक हजार रुपए महीना सरकार देगी। आप सभी पात्र महिला अपना फार्म अवश्य भरें। योजना के अंतर्गत पहली किस्त 10 जून को खाते में डाली जाएगी। इसके साथ ही आप सभी शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लेवें। आज जिले की जनपद पंचायतों में निर्मित आवासों में गृह प्रवेश कराया गया है। इनमें बदनावर में 1810, बाग में 817, डही में 952, धार में 294, धर्मपुरी में 1151, गंधवानी में 1060, कुक्षी में 506, मनावर में 1026, नालछा में 1092, निसरपुर में 370, सरदारपुर में 2943, तिरला में 1078 तथा जनपद पंचायत उमरबन में 1595 आवास शामिल है। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर तथा कन्यापूजन कर किया गया। इसके साथ ही कार्यकम में प्रधानमंत्री जी के रीवा में अयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से दिखाया व सुनाया गया। कार्यक्रम में सांसद श्री छतरसिंह दरबार, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण मौजूद थे। अतिथियों द्वारा ग्राम तोरनोद में सांकेतिक रूप से तीन हितग्राहियों रमाबाई पति मुन्नालाल, श्यामुबाई पति गणेश तथा मधुबाई पति राजेश का गृह प्रवेश करवाया। विधायक नीना वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ही अच्छा और खुशियों से भरा दिन ही। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल हमारे बीच मौजूद हैं। प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश में कई योजनाओं का शुभारंभ किया है और आज जिले में लाड़ली बहना योजना का लाभ कई बहनें ले रही है। अभी यह योजना चल रही हैं। इसलिए इसमें आप सभी बहनें फॉर्म भरकर लाभ जरूर लेवें। इसमें एक हजार रूपए हर महीने मिलेंगे। अभी तक 2011 तक की जनगणना के आधार पर आवास का लाभ मिला है और आगे भी मिलता रहेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष सरदारसिंह मेड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम हमारे लिए खुशी का पल लाया ही। आज प्रदेश में जो योजनाएं चल रही है। उसका आप सभी आगे आकर लाभ अवश्य लेवे। अभी लाड़ली बहाना योजना का लाभ मिल रहा है। इसका भी लाभ आप सभी जरूर लेवे।