प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ बेटियों को मिलने से लाडली बालिकाओं के भविष्य को लेकर अब उनके माता-पिता चिंतामुक्त है। योजना के तहत बेटियों को समय समय पर उनकी पढ़ाई के लिए तथा बड़े होने पर विवाह के लिए भी राशि प्रदान की जाती है।
लाडली बेटियो के हित में चलाई जा रही प्रदेश शासन की इस महत्वपूर्ण योजना से सीहोर शहर कुमारी वैशाली भी लाभांवित हुई है। वैशाली बताती है कि लाडली लक्ष्मी योजना मे उनका पंजीयन होने उन्हें पढ़ाई में मदद मिल रही है। वैशाली ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना से मेरी शादी के समय मिलने वाली धनराशि से मेरे माता पिता को भी मेरी शादी के खर्च की चिंता नही रही। वैशाली ने इस योजना को चलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।