उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राजधानी स्थित उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के मापदंडों के अनुसार एक मॉडल संस्थान के रूप में विकसित किया जाए। पाठ्यक्रमों की रचनाएँ भी नीति के अनुसार की जाए। संस्थान के प्राध्यापक एनईपी को लेकर गठित राज्य टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ चर्चा करें।
मंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान भोपाल की सामान्य परिषद की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा एनईपी के तहत तैयार संरचना को उच्च शिक्षा विभाग अन्य जिलों में एक मॉडल संस्थान की स्थापना के लिए लागू करेगा।
डॉ. यादव ने संस्थान में इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना के प्रस्ताव को स्वीकृति थी। इसके लिए बजट में सीड मनी का प्रावधान किया गया। इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा नीति आयोग को वित्तीय सहायता के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। साधारण परिषद ने संस्थान के वर्ष 2023-24 के बजट का अनुमोदन किया। बजट में 8 करोड़ 89 लाख रूपये की आय और 8 करोड़ 88 लाख के व्यय का आकलन प्रस्तावित है।
अपर मुख्य सचिव, उच्च शिक्षा श्री के.सी. गुप्ता ने कहा कि संस्थान में सभी स्नातक पाठ्यक्रम 4 वर्षीय ऑनर्स में परिवर्तित किये जाएँ।
कर्मचारियों को स्थाई कर्मी बनाया, मेडिक्लेम का लाभ मिलेगा
उच्च शिक्षा मंत्री ने संस्थान में कलेक्टर दर पर वर्षों से कार्यरत 18 कर्मचारियों को स्थाई कर्मी बनाने और उन्हें परिवार के सदस्यों सहित मेडिक्लेम का लाभ देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में कर्मचारी और उनके आश्रितजन को इलाज की सुविधाएँ मिल सकेगी। सभी कर्मचारियों को वर्ष 2016 से स्थाई कर्मी का लाभ दिए जाने के भी निर्देश दिया। डॉ. यादव ने कहा कि संस्थान परिसर में जंगली जानवर, टाइगर आदि के प्रवेश को रोकने के लिए बाउंड्री वाल की ऊँचाई 5 फीट से 8 फीट की जाये। विद्यार्थियों और परिसर में रह रहे कर्मचारियों की सुरक्षा की दृष्टि से ही यह आवश्यक है। उच्च शिक्षा मंत्री ने पेटेंट प्राप्त करने और पेटेंट के लिए आवेदन करने वाले पीएचडी शोधार्थियों को फीस में छूट देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि संस्थान से पीएचडी करने वालों विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ाई जाए। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने परिषद के सदस्यों के साथ संस्थान की पत्रिका 'एक्सेल एसेंस' का विमोचन किया। संस्थान के निदेशक डॉ. प्रज्ञेश अग्रवाल और सदस्य उपस्थित रहे। उच्च शिक्षा मंत्री ने संस्थान के पुस्तकालय का अवलोकन किया और नवीन पुस्तकें देखी।