May 18, 2023, 21:29 IST

इंदौर जिले का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गांव लोटस वैली गुलावट को आदर्श गांव बनाने की शुरुआत कर दी गई है।

इंदौर जिले का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गांव लोटस वैली गुलावट को आदर्श गांव बनाने की शुरुआत कर दी गई है।

 इंदौर जिले का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गांव लोटस वैली गुलावट को आदर्श गांव बनाने की शुरुआत कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि इस गांव को सांसद श्री शंकर लालवानी ने आदर्श गांव के रूप में चयनित कर विकास की नई शुरुआत की है। लोटस वैली गुलावट को देश के प्रमुख पर्यटक स्थलों में शामिल करने के भी प्रयास होंगेइसके लिए मास्टर प्लान बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। मास्टर प्लान बनाकर इस लोटस वैली गांव गुलावट का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया जाएगा आज मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत भाग लेने के लिए पहुंचे सांसद श्री शंकर लालवानी और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने गुलावट गांव के विकास के लिए शुरू किए गए विकास कार्यों तथा प्रस्तावित कार्य योजना की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर गांव को आदर्श बनाने के संबंध में उनके सुझाव भी लिए।

स्थानीय ग्रामीणों को गुलावट में ही उपलब्ध कराया जाएगा रोजगार

     बैठक में समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस गांव में 5 स्वसहायता समूह हैं। इन स्वसहायता समूह से 62 परिवार जुड़े हुए हैं। गुलावट गांव में अभी वर्तमान में 13 परिवारों को घुड़सवारीनौका विहारचाय एवं खान पान की दुकान आदि से रोजगार मिल रहा है। शेष सभी परिवारों को भी यहां रोजगार की गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। उन्हें पार्किंग संचालन सहित आर्थिक गतिविधियों की जिम्मेदारी दी जाएगी।

पूर्ण स्वच्छ गांव बनाया जाएगा

     गुलावट में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैंइसको दृष्टिगत रखते हुए इसे पूर्ण स्वच्छ गांव बनाया जाएगा। पूर्ण स्वच्छ गांव बनाने के लिए सांसद श्री शंकर लालवानी ने ग्रामीणों को संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि जब इंदौर शहर पूर्ण स्वस्थ हो सकता है तो यह गांव भी पूर्ण रूप से स्वच्छ बने। इस गांव को पूर्ण स्वच्छ बनाने के लिए 11 लाख 65 हजार रुपये की कार्य योजना तैयार की गई है।

 

 

शनिवार और रविवार को चलेगी सिटी बस

     बैठक में तय किया गया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए इंदौर से गुलावट तक प्रति शनिवार और रविवार को सिटी बस चलाई जाएगी। बस अभी प्रयोग के रूप में शुरू होगी।

हातोद बाईपास बनेगा

    बैठक में बताया गया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए गुलावट तक पहुंचने में आसानी हो इसको देखते हुए हातोद में बायपास बनाया जाएगा।  प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा।

खेल मैदान विकसित होगा

   बैठक में ग्रामीणों विशेषकर बच्चों की मांग पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने कहा कि यहां पर शीघ्र ही खेल मैदान विकसित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र भेजा जाए।

नया आंगनवाड़ी भवन बनेगा

   बैठक में सांसद श्री शंकर लालवानी ने बताया कि बच्चों की सुविधा के लिए यहां जल्द ही नया आंगनवाड़ी भवन बनाया जाएगा। इसके लिए 5 लाख 14 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। आंगनवाड़ी केंद्र में खिलौने और अन्य जरूरी उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

मछली पालन के लिए बनेंगे 6 नए तालाब

    गुलावट गांव में ग्रामीण अपने स्वयं की भूमि पर मछली पालन के लिए 6 नए तालाब बनाएंगे। इसके लिए अनुदान हेतु मछली पालन विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है।

गुलावट को बनाया जाएगा नशा मुक्त गांव

    सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि गुलावट गांव को नशा मुक्त गांव बनाया जाए इसके लिए उन्होंने ग्रामीणों को संकल्प भी दिलवाया। उन्होंने कहा कि गुलावट गांव अगर नशा मुक्त होता है तो उसे राज्य शासन द्वारा नगद पुरस्कार राशि भी मिलेगी।

लाडली फ्रेंडली गांव बनाया जाएगा

    बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की पहल पर ग्रामीणों ने तय किया कि गुलावट गांव को लाडली फ्रेंडली गांव बनाया जाएगा। इस गांव में बाल विवाह की रोकथामकुपोषण की रोकथामशत-प्रतिशत टीकाकरणसभी बालिकाओं का स्कूल में दाखिला हो इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।

15 जून तक हर घर में पहुंचेगा नल से जल

     गुलावट गांव में 15 जून तक हर घर में नल से जल पहुंचने लगेगा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत यहां लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य भी 31 मई तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद टेस्टिंग कर 15 जून से जल प्रदाय प्रारंभ कर दिया जाएगा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत 72 लाख रुपये से अधिक की कार्ययोजना बनाकर कार्य किए जा रहे हैं।

    बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने ग्रामीणों को इस गांव में कराए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया और ग्रामीणों से आग्रह किया कि वह आगे आकर योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ उठाएं।

नाव में बैठकर देखी विकास की संभावनाएं

    सांसद श्री शंकर लालवानी और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने अपने गुलावट भ्रमण के दौरान नाव में बैठकर गुलावट क्षेत्र के विकास की संभावनाएं देखी। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा की और उनके सुझाव भी लिए।