Jun 1, 2023, 18:52 IST

नेपाल के प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' आगामी 2 और 3 जून को मध्यप्रदेश आ रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान उनकी अगवानी करेंगे।

नेपाल के प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' आगामी 2 और 3 जून को मध्यप्रदेश आ रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान उनकी अगवानी करेंगे।
नेपाल के प्रधानमंत्री श्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' आगामी 2 और 3 जून को मध्यप्रदेश आ रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान उनकी अगवानी करेंगे। श्री प्रचंड इंदौर में 2 जून को पूर्वान्ह पहुँचने के बाद उज्जैन जाएंगे जहाँ भगवान श्रीमहाकाल मंदिर जाकर दर्शन करेंगे। इसी दिन श्री प्रचंड इंदौर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के कार्यों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान नेपाल के प्रधानमंत्री के सम्मान में रात्रि भोज भी देंगे। श्री प्रचंड 3 जून को इंदौर में टीसीएस एवं इन्फोसिस विशेष आर्थिक क्षेत्र का दौरा करेंगे और इसी दिन अपरान्ह में नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
      मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर और उज्जैन कलेक्टर को मंत्रालय से वीसी द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री की गरिमामय अगवानी, स्वागत और उनके सम्मान में होने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुति के संबंध में निर्देश दिए।