May 27, 2023, 20:15 IST

प्रदेश की सरकार ग्राम विकास के लिए अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है, जिससे कि ग्रामीणों का जीवन स्तर में सुधार हो सके।

प्रदेश की सरकार ग्राम विकास के लिए अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है, जिससे कि ग्रामीणों का जीवन स्तर में सुधार हो सके।
प्रदेश की सरकार ग्राम विकास के लिए अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है, जिससे कि ग्रामीणों का जीवन स्तर में सुधार हो सके। अतः ग्रामीणजन शासकीय योजनाओं का लाभ ले एवं ग्रामों में लगने वाले शिविरों में शासकीय योजनाओं से संबंधित आवेदन देकर लाभान्वित होवे। योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक है कि ग्रामीणजन जागरूक रहे एवं पंचायत में हर योजना की जानकारी होती है, वहां से जानकारी लेकर शासकीय योजनाओं का लाभ ले। प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने उक्त बाते शनिवार को ग्राम चिकलकुआंवाड़ी में 4.830 किलोमीटर लंबाई की 334.29 लाख रुपये की लागत से निर्मित सड़क का लोकार्पण करते हुए कही। इस दौरान जिससे केबिनेट मंत्री ने कहा कि सड़क बन जाने से जहां बच्चों को स्कूल जाने में आसानी होगी वही ग्रामीणों को भी अपने दैनिक कार्यो सहित काम पर जाने में भी सुविधा होगी। अच्छी सड़क होने से उनका आने-जाने में लगने वाला समय भी बचेगा। इस दौरान उन्होने ग्राम में 10 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पाईप पुलिया तथा 4.96 लाख रुपये की लागत से बनने वाले चेक डेम कार्य का भी भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल ने ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देकर उनसे लाभ उठाने का आव्हान किया। कन्यापूजन के साथ की कार्यक्रम की शुरूआत केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल ने ग्राम चिकलकुआंवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम कन्यापूजन कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने बेटियों को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठाकर उपहार भी दिये। हितग्राहियों को किया हितलाभों का वितरण, कृषकों का किया सम्मान केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल ने ग्राम चिकलकुआंवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण किया। वही कृषक सम्मान सम्मेलन के दौरान कृषकों को साफा बांधकर एवं हार-फूल पहनाकर उनका सम्मान किया। साथ ही 14 कृषकों को मुख्यमंत्री कृषक ब्याज ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्रों का भी वितरण किया। इस दौरान केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल, पाटी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री थानसिंह सस्ते, जिला पंचायत सदस्य श्री बरमा सोलंकी, वरिष्ठजन श्री सुभाष जोशी सहित ग्राम के सरपंच, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।