मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के तहत मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत जिले के ग्राम कन्नड़गांव निवासी 8 वर्षीय बालिका कुमारी मिनाक्षी जाधव का 15 मई 2023 को अरविंदो अस्पताल इन्दौर में हृदय रोग की सफल सर्जरी हुई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनिता सिंगारे ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना अंतर्गत निःशुल्क शिविर का आयोजन 16 फरवरी 2023 को जिला स्तर पर किया गया । जिसके अंतर्गत मिनाक्षी जाधव पिता सतीलाल निवासी कन्नडगांव का चयन आपरेशन हेतु किया गया था। माता-पिता की अज्ञानतावश वे लोग बालिका का आपरेशन करवाने को तैयार नही थे। परन्तु स्वास्थ्य विभाग की टीम की समझाईश के बाद मिनाक्षी के माता-पिता ने बच्ची के बेहतर जीवन के लिए आपरेशन हेतु सहमति दी। और मिनाक्षी को 15 मई को अरविन्दो हॉस्पिटल इन्दौर में ईको- कॉर्डियोग्राफी कर, हृदय रोग की सफल सर्जरी की गयी है। सर्जरी उपरांत नियमित फॉलोअप किया जाएगा। प्रथम फॉलोअप के लिये 25 मई 2023 की तारिख दी गयी है। बेटी की सफल सर्जरी होने पर माता-पिता कहते है कि वे अपने डर एवं अज्ञानता के कारण अपनी बेटी का उपचार नही करवा रहे थे। परन्तु जब उन्हे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बताया गया कि बेटी के हृदय रोग का निःशुल्क उपचार होगा और सर्जरी के बाद मिनाक्षी पूरी तरह से ठीक होकर सामान्य जीवन जीने लगेगी तो उन्होने अपनी सहमति देते हुए बेटी का आपरेशन करवाया। बेटी को स्वस्थ्य व मुस्कुराते हुए देखकर उनके परिवार में खुशी की लहर है। वे योजना के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को धन्यवाद दे रहे हैं।