जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के प्रभारी जीएम श्री आरएस गुप्ता ने जिले के किसान भाइयों को सूचित कर कहा है कि जिले की सहकारी समितियों में यूरिया एवं डी.ए.पी. खाद का भण्डारण हो गया है जिन किसान भाइयों ने पूर्व में लिया ऋण चुकता कर दिया है वह अपनी समिति से परमिट पर खाद प्राप्त कर सकते हैं। जिन किसान भाइयों ने अभी तक अपना ऋण चुकता नहीं किया है वह शीघ्र चुकता कर 0 प्रतिशत ब्याज पर खाद प्राप्त कर सकते हैं। चूंकि बुबाई के सीजन पर समितियों में अत्याधिक भीड भाड़ हो सकती है। अतः अभी किसान भाई सुगमता से खाद प्राप्त कर सकते हैं।