Apr 10, 2023, 20:56 IST

अनुराग वर्मा के निर्देशन में सतना जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के पंजीयन के लिए ग्रामवार और नगरीय निकायों के वार्डवार शिविर आयोजित

अनुराग वर्मा के निर्देशन में सतना जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के पंजीयन के लिए ग्रामवार और नगरीय निकायों के वार्डवार शिविर आयोजित
 अनुराग वर्मा के निर्देशन में सतना जिले में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के पंजीयन के लिए ग्रामवार और नगरीय निकायों के वार्डवार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से सोमवार को सायं 7 बजे तक 2 लाख 4 हजार 73 महिला हितग्राहियों के सफलतापूर्वक ऑनलाइन पंजीयन किए जा चुके हैं। जो कि 313113 हितग्राहियों के अनुमानित लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 65 प्रतिशत से अधिक पूर्ति की जा चुकी है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में शनिवार को सायं 6 बजे तक 1 लाख 87 हजार 739 हितग्राही महिलाओं के पंजीयन जिले में किए गए थे। जबकि सोमवार को सायं 7 बजे तक 2 लाख 4 हजार 73 हितग्राही महिलाओं के पंजीयन किए जा चुके हैं। इसके अनुसार जनपद पंचायत अमरपाटन में 18821, मैहर में 30037, मझगवां में 18304, नागौद में 21302, रामनगर में 12931, रामपुर बघेलान में 23077, सोहावल में 22118 और जनपद पंचायत उचेहरा में 15277 हितग्राहियों के ऑनलाइन पंजीयन किए गए हैं। नगरीय निकाय संस्थाओं में अब तक नगर निगम सतना में 18055, नगर पालिका मैहर में 5996 नगर परिषद अमरपाटन में 1821, बिरसिंहपुर में 2272, चित्रकूट में 1771, जैतवारा में 1490, कोटर में 1112, नगरपरिषद कोठी में 1329, नागौद में 2423, न्यू रामनगर में 2583, रामपुर बघेलान में 1547 और नगर परिषद उचेहरा में 1807 ऑनलाइन पंजीयन किए जा चुके हैं।